कुशीनगर। भाजपा में ही महिलाओं का हित सुरक्षित है तथा भारतीय जनता पार्टी ने संगठन से लेकर सरकार में महिलाओं को भागीदारी देने का काम किया है ताकि महिला वर्ग को सशक्त बनाया जा सके।पिछली सरकारों में जहां महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं होती थी वहीं भाजपा सरकार में देश और प्रदेश में महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विज्ञप्ति जारी कर कहा।
उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव जानती हैं कि बेटियों का हित भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है। महिलाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी ही काम कर रही है। नरेंद्र मोदी और योगी जी में उन्होंने अपनी आस्था जताई है। इससे ये बात स्पष्ट कर देती है कि समाजवादी पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती है। परिवार के भीतर महिलाओं का सम्मान नहीं है।पार्टी के भीतर महिलाओं का सम्मान नहीं है तो सरकार में रहते हुए महिलाओं का सम्मान क्या करेगी।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…