कप्तानगंज/कुशीनगर। विश्व योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के सभी मंडलों में 80 स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने मंडल के कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द नें बताया कि जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें अपने आवास पर योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग भारतीय संस्कृति की एक बहुत बड़ी धरोहर है. देश के प्रधानमंत्री ने इस धरोहर को पूरी दुनिया के सामने योग दिवस के रूप में पेश किया. इस कोरोना काल में योग का योगदान अनुकरणीय है। उन्होनें कहा कि आज जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, मंत्री, आयोग, निगम व बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य, नगरपालिका परिषद / नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता द्वारा आज योग का आयोजन किया गया यह बताता है कि अब योग एक आन्दोलन बन गया है।
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…