News Addaa WhatsApp Group link Banner

बस में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी शराब की बड़ी खेप, कुशीनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 21, 2025 | 7:39 PM
863 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बस में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी शराब की बड़ी खेप, कुशीनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश
News Addaa WhatsApp Group Link

 

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

कुशीनगर । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को कुशीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बस से 97 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बरामदगी सहित वाहन की कुल कीमत लगभग 43 लाख रुपये आँकी गई है।

बता दे कि थाना कोतवाली पडरौना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक सवारी बस (संख्या UP14ET0045) में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बस की तलाशी ली तो उसके अंदर बने विशेष गोपनीय बाक्स से 97 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं जिनकी पहचान परमजीत मालिक पुत्र सुखबीर मलिक, निवासी राम श्याम एन्कलेव चिपियाना बुर्जुग थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर (मूल निवासी भट्टा पारसौल, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर),उमेश कुमार पुत्र सुरेश गौड़, निवासी मढ़ीया जेवर खादर थाना जेवर, जनपद गौतमबुद्धनगर (मूल निवासी ग्राम सोल्डा, थाना चांदहट, जनपद पलवल, हरियाणा) के रूप में हुआ हैं।

यहां बताना चाहूंगा कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। यह गिरोह पंजाब और हरियाणा से शराब खरीदकर बसों के अंदर बने गुप्त खानों में छिपाकर बिहार ले जाता है और वहां ऊँचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता है। इस गिरोह के सक्रिय नेटवर्क की जानकारी पुलिस जुटा रही है। इस कार्रवाई के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना पर मु0अ0सं0 505/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं 111 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी विवरण पर अगर नजर रखें तो 97 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये)एक सवारी बस (UP14ET0045) कीमत लगभग 25 लाख रुपये का है।

सफलता दिलाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह
,उप निरीक्षक शनि जावला, चौकी प्रभारी मिश्रौली,उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सुभाष चौक,आरक्षी नरेन्द्र यादव,आरक्षी रविप्रकाश सिंह,आरक्षी अंकुर सिंह,आरक्षी चन्द्रमा बिन्द की रोल सराहनीय रही।

बोले शहर कोतवाल :

इस बड़ी बरामदगी के विषय में प्रभारी निरीक्षक पडरौना हर्षवर्धन सिंह ने इस संवाददाता को बताया कि पुलिस टीम ने जहां शराब तस्करों की कमर तोड़ी है, वहीं यह कार्रवाई बिहार के लिए भेजी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को रोकने में मील का पत्थर साबित हुई है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking