खड्डा, कुशीनगर। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार डेडिकेटेड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर (DCCC) के सकुशल तीन वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत छितौनी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि नगर पंचायत छितौनी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने रखने में सफाई कर्मचारियों का अमूल्य योगदान है, इस संकल्प को सदैव कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ही नगर पंचायत की रीढ़ है, उनके कार्यों एवं परिश्रम की देन से ही नगर पंचायत का नाम प्रदेश भर में सम्मान के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान नगर पंचायत के सभासद विजय उर्फ मुन्ना, सभासद प्रतिनिधि रमेश निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर क्रमश: दीपू निषाद , अजय साहनी, प्रशांत कुमार मिश्र, ज्योति निषाद, सफाई नायक जितेंद्र यादव, भानु प्रसाद, रविन्द्र चौहान, अवनीश सिंह, कार्यालय सहायक उपेंद्र उपाध्याय, मुकेश निषाद और वकील चौरसिया, पंकज निषाद, राहुल कश्यप, निरंजन गुप्ता, अनूप गौड़, प्रमोद, राजन, राकेश, अमरनाथ, दीपक व सफाई कर्मचारियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी क्रमशः आशा देवी, कुसुम देवी, विनोद, रतनलाल, मनोज, मीना देवी, विकास, उर्मिला, रमेश, आकाश, दीनानाथ व अन्य लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…