खड्डा, कुशीनगर। इलाक़े में शीत लहर से बढ़ी ठंड और गलन से लोग कांप उठे हैं। कोहरे की सफेद चादर में लिपट सूर्यदेव भी समय पर लोगों को दर्शन नहीं दे रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को मौसम अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा खराब था। सर्दी को दूर करने के जतन में लोग जुट गए हैं। रोड किनारे रह रहे लोग लकड़ी या फिर कूड़ा जलाकर हाथ ताप रहे हैं।
शाम ढलते ही जैसे ही गलन और ज्यादा बढ़ रही है तो इनकी मुश्किलें और बढ़ जा रही है। बदले मौसम की वजह से नारायणी नदी के गोद में बसे गांवों, खड्डा कस्बा, स्टेशन रोड सहित महाराणा प्रताप चौक सहित भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर शाम होते ही सन्नाटा सा पसर जा रहा है। राहगीरों को जहां कहीं पर भी थोड़ी सी भी आग का सहारा मिल रहा है, वहीं पर ठहरना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाथ पांव सेंकने के बाद ही वह गंतव्य को रुख कर रहे हैं। छोटे बच्चे और बुजुर्गो और मरीजों के लिए सर्द परेशानी का सबब बन रही है। शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरे रहने के कारण व्यापारी भी दुकानों को बंद कर घरों को चले जा रहे हैं। खड्डा विकास खण्ड के गांवों में जिम्मेदारों की नजर में अभी ठंड नहीं पड़ रही है। ठंड से निजात के लिए ग्रामीण इलाकों में अभी तक कहीं पर भी अलाव आदि नहीं जलवाए जा रहें हैं। बढ़ती ठंड और गलन को देखते हुए गांवों में भी जिम्मेदार अधिकारियों को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
इलाके में तमाम पशु बीमारी से ग्रसित हैं। तमाम दुधारू गाय और भैंस इस समय खुरपका, मुहंपका तो गायों को लंपी बीमारी से ग्रसित देखा जा रहा है। पशुपालकों को अपने जानवरों को बचाने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है और ऊपर से ठंड का प्रकोप बढ़ने और हरे चारे की समस्याओं से पशुपालकों को जूझना पड़ रहा है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में पशु तस्करी और पशु क्रूरता के खिलाफ पुलिस ने बीती…