News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर में बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए प्रत्येक ब्लाकों में लगेंगे शिविर!

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Sep 9, 2021 | 9:25 PM
1577 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर में बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए प्रत्येक ब्लाकों में लगेंगे शिविर!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • शिविर के माध्यम से की जाएगी सुरक्षा सैनिक, व सुपरवाइजर की जाएगी नियुक्ति

कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने बताया कि 13 सितंबर से जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालय में एस0आई0एस0 इंडिया लिमिटेड लखनऊ के तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी । शिविर के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
विकासखंड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के विवरण इस प्रकार हैं।
1. सुकरौली -13 सितंबर 2021
2. हाटा -14 सितंबर
3.मोतीचक- 15 सितंबर 2021
4. रामकोला -16 सितंबर 2021
5.विशुनपुरा -17 सितंबर 2021
6. खड्डा- 20 सितंबर 2021
7. नेबुआ नौरंगिया- 21 सितंबर 2021
8. कप्तानगंज- 22 सितंबर 2021
9. तमकुहीराज -23 सितंबर 2021
10. सेवरही-24 सितंबर 2021
11. कसया- 25 सितंबर 2021
12. फाजिलनगर- 26 सितंबर 2021
13.दुदही- 28 सितंबर 2021
14. पडरौना- 29 सितंबर 2021
इन सभी विकास खंडों पर प्रात 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक शिविर का आयोजन होगा।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

Topics: अड्डा ब्रेकिंग सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking