Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 16, 2024 | 6:09 PM
317
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर के डीसीएफ चौक स्थित सरोज हास्पिटल का शुभारम्भ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने फीता काट कर किया। शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बुधवार को कप्तानगंज नगर के डीसीएफ चौक पर स्थित सरोज हास्पिटल का शुभारम्भ उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने मंत्रोच्चार के उपरांत फीता काटकर किया।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा,जय प्रकाश उपाध्याय, विजय खेतान,आनन्द मिश्रा,राजेश गुप्ता, अनुप श्रीवास्तव,अशोक गोविंद राव अमित तिवारी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। हास्पिटल के संचालक डा.आलोक कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरोज हास्पिटल सदैव जनहित कार्यों में तत्पर रहेगा किसी भी मरीज की ईलाज सस्ते व उचित दर पर किये जायेगें।
Topics: कप्तानगंज