Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 10, 2024 | 7:16 PM
228
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। बुधवार को कनोडिया इंटर कालेज खेल के मैदान में कप्तानगंज प्रीमियर लीग मैच 2024 के शुभारंभ स्थानीय पी जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर व भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ने फीता काटकर व गुब्बारे उड़ाकर कर किया। प्रारम्भिक मैच पिपराइच व गोपालगंज के बीच खेला गया। जिसमें पिपराइच की टीम विजयी रही।
बुधवार को कनोडिया इण्टर कालेज कप्तानगंज के खेल मैदान कप्तानगंज प्रीमियर लीग मैंच 2024का शुभारंभ पीजी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल के डायरेक्टर व भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह ने किया।
इसी क्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि के रूप में कहा कि खेल से आपसी सौहार्द एवं भाइचारा रहता है। स्वास्थ्य शरीर सबसे बड़ा धन है जो एक खिलाड़ियों में निहित होता है। खेल से स्वस्थ शरीर व मानसिक संतुलन भी कायम रहता है वर्तमान की भाजपा सरकार ने तो हर गांव गांव में खेल मैदान करोड़ करोड़ रुपए लगाकर बना यही है।
खेल का उद्घाटन मैच पिपराइच व गोपालगंज के बीच खेला गया।टास जीतकर गोपालगंज की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए अपने निर्धारित 12 वोभरों में 9 विकेट खो कर 111रन बनाया। वहीं जबाब में उतरी पिपराइच की टीम ने 8 वोभरों में ही 112रन बना कर आसानी से यह मैच जीत लीं। इस मैच के ऑफ द मैच पिपराइच टीम के खिलाड़ी रंजीत को दिया गया।
इस मौके पर संजय यादव,पत्रकार बेचू बीए,संतोष जायसवाल, रामगोपाल मिश्र, अनूप पांडेय, राजगोपाल मिश्र, आयोजक अंशु गुप्ता, महफूज दानिश, शुभम कश्यप, राजन साहनी, अरुण साहनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज