News Addaa WhatsApp Group

सीएम योगी ने दीपावली छठ त्योहारों को शांतिपूर्ण आयोजन के लिए दिए निर्देश…फुट पेट्रोलिंग बढ़ाए पुलिस, संवेदनशील घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारी खुद करे लीड

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Oct 16, 2022  |  8:31 PM

503 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सीएम योगी ने दीपावली छठ त्योहारों को शांतिपूर्ण आयोजन के लिए दिए निर्देश…फुट पेट्रोलिंग बढ़ाए पुलिस, संवेदनशील घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारी खुद करे लीड
  • बाढ़ ग्रस्त जनपदों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

गोरखपुर। 5 कालिदास मार्ग आवास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल, जोन, रेंज, पुलिस और जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त जनपदों का समीक्षा करते हुए आए हुए बाढ़ ग्रस्त जनपदों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मूलभूत सुविधाएं तत्काल संबंधित अधिकारीगण पहुंचाएं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में नाव राशन दवा हर हाल में पहुंचाई जाए। आगामी दीपावली छठ त्योहारों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

दीपावली और छठ आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आगामी कुछ दिनों के भीतर हैं। यह समय संवेदनशील है। हमें 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा।आगामी त्योहार दीपावली छठ की उमंग से परिपूर्ण होंगे। बाजारों में भीड़ होगी। ऐसे में पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी। महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।त्योहारों के बीच अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए। तय रोस्टर के अनुसार गांव/शहर में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए।सुरक्षा की विधिवत व्यवस्था होनी चाहिए। पेट्रिलिंग बढ़ाई जानी चाहिए।पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए।त्योहारों के समय स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। ग्राम्य विकास व नगर विकास विभाग इन सम्बंध में जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

ड्रग माफिया, गौ-तस्कर, शराब माफिया, खनन माफिया और भू- माफिया सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त सभी अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। अंतरराज्यीय सीमा से लगे जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अवैध खनन की गतिविधियों की सूक्ष्मता से पड़ताल करें। अवैध खनन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया जाना आवश्यक है। खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो। इनकी संपत्ति जब्त की जाए।

किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न करें। पुलिस बल को 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। मौके पर उपस्थित हों। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल हो। वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड अपर आयुक्त अजय कांत सैनी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक नगर/ कार्यवाहक एसएसपी कृष्ण बिश्नोई एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर सीएमओ आशुतोष दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम
जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…

गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे
गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे

गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking