मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर अधिकारीयों की रिसलिटी चेक करने के लिए आज प्रदेश के सभी जिले के जिलाअधिकारीयों और पुलिस कप्तान को उनके लैंडलाइन पर फोन कर संम्पर्क किया किया तो इसमें 14 डीएम-16 कप्तान फेल शाबित हुए। सीएम योगी के निर्देश पर अधिकारियों की लोकेशन की जानकारी ली गई। पहली काल सुबह साढ़े 9 और दूसरी काल 10 बजे की गई।
परंतु इसमें कई अधिकारी मौके पर गैरहाजिर ही मिले। सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिलों में प्रतिदिन 2 घंटे सुबह 10 बजे से 12 बजे जनता दर्शन के लिए अधिकारी मौजूद रहे। वहीं गैरहाजिर डीएम/पुलिस कप्तान को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा भी मांगा गया है।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…