Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 4, 2024 | 10:21 PM
3408
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। यूपी के बस्ती से एक बड़ी खबर सामने आई है। कुशीनगर के तमकुहीराज में तैनात सीओ जितेंद्र सिंह कालरा अपनी सरकारी गाड़ी से स्टाफ के साथ जा रहे थे उसी दौरान पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही आगे चल रहे टैंकर से सीओ की गाड़ी भीड़ गई जिसमे सीओ के गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है. इस सड़क दुर्घटना में सीओ का ड्राइवर गुलाम अली और गनर दिब्यमान यादव गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा खजौला मुंडेरवा के पास फोरलेन पर हुआ। जानकारी के अनुसार सीओ तमकुहीराज अपनी सरकारी गाड़ी बोलेरो से ड्राइवर और गनर के साथ जा रहे थे। फोरलेन पर अचानक से पीछे से किसी वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे चल रहे टैंकर से सीओ की गाड़ी भीड़ गई। हादसे के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया,हादसे में सीओ का ड्राइवर और गनर बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सीओ बाल-बाल बच गए है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज