Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 30, 2024 | 7:45 PM
542
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। सहकारी गन्ना समिति खड्डा में सार्वजनिक उपयोग के लिए आरओ वाटर को सचिव के द्वारा नीजी आवास में लगा उपयोग करने की खबर लोकप्रिय पोर्टल न्यूज़ अड्डा के अंक में 20 सितम्बर के अंक में ‘ सचिव आवास की शोभा बढ़ा रहा सार्वजनिक आरओ प्लांट शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर ने खबर का संज्ञान लिया और सचिव से स्पष्टीकरण जारी कर सार्वजनिक रूप से उपयोग करने के लिए आरओ को पूर्व स्थान पर तुरंत लगाने के निर्देश दिए। सचिव प्रहलाद प्रसाद ने आरओ वाटर प्यूरीफायर आवास से हटाकर पूर्व में लगाए गए आईटी कार्यालय के बरामदे में लगवा दिया है। अब समिति कार्यालय में आने- जाने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की किल्लत नहीं उठानी पड़ेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा