News Addaa WhatsApp Group link Banner

फाजिलनगर के परिषदीय विद्यालयों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 1, 2022 | 5:26 PM
457 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

फाजिलनगर के परिषदीय विद्यालयों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
News Addaa WhatsApp Group Link
  • भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया आजादी के रणबांकुरों को

मल्लूडीह/कुशीनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर फाजिलनगर ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।इस दौरान आजादी के अमर शहीदों के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

शिक्षकों के संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को पूरे प्रदेश में एक लाख स्कूलों में एक साथ राष्ट्रगान का आयोजन किया गया था। सोमवार को फाजिलनगर ब्लाक के करीब 175 प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में एक साथ राष्ट्रगान के साथ विविध आयोजन किया गया।जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवालिया में आयेजित कार्यक्रम में शामिल हुए हियुवा के जिला संयोजक चन्द्रप्रकाश यादव चमन ने कहा कि पूरा देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ को लेकर बेहद उत्साहित है।हमें इस अवसर सभी भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह,अनिल कुमार निर्मल ने कहा कि सरकार की पहल अति सराहनीय है।हर घर तिरंगा देश के बीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आइए हम सभी मिलकर शहीदों के सपनों को साकार करें।एक सुंदर और मजबूत देश बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान दें।

इसी प्रकार क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय महुआरी,डिग्री,बनकटा बाजार, मधुरिया, धनौजी, धनुवलिया, कृपापट्टी, सेमरा महासोंन, अमवा, सठियांव आदि विद्यालयों गणमान्य लोगों, ग्रामप्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षगण शामिल हुए।

इस दौरान विकास मौर्य सफाउद्दीन अंसारी,सुनील त्रिपाठी,वेदप्रकाश त्रिपाठी,मनोज सिंह,दीपक सिंह,मन्जूर आलम,शाहआलम सन्तोष प्रसाद,सुनैना मिश्रा,कुसुम द्विवेदी,जयललिता,प्रतिभा यादव आदि शिक्षक और अभिभावक शामिल रहे।

Topics: फाजिलनगर मल्लूडीह

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking