तुर्कपट्टी/कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत परसा उर्फ सिरिसिया के दीपराज प्रताप ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स हॉस्टल, देवरिया में क्रिकेट के लिए चयनित किया गया है। दीपराज, विनोद कुमार के पुत्र हैं और बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरी लगन रखते हैं।
दीपराज ने जिला स्टेडियम कुशीनगर, गोरखपुर तथा स्टेट स्टेडियम कानपुर में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तर की सूची में उन्होंने 49वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश में अपनी पहचान बनाई।
दीपराज की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पूर्व प्रमुख उदय नारायण गुप्ता, भीम प्रसाद गुप्ता, अंकुल पटेल, बलिराम निषाद, शैलेश, अजय, राजा बाबू, नागेंद्र गुप्ता एवं हरिकेश प्रसाद सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…