Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 4, 2025 | 9:47 AM
117
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा , कुशीनगर। झुलनीपुर से पडरौना जाने वाली मुख्य पश्चिमी गंडक नहर मार्ग नन्नछपरासौरहां बुजुर्ग टावर के सामने बीचोंबीच धंस गई है, सड़क के बीचोंबीच बड़ा होल बनने से हादसे का खतरा बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर नन्दनछपरा के पास सौरहा खुर्द टावर के समीप मुख्य सड़क मार्ग में लगभग एक मीटर का गहरा होल बन गया है। राहगीरों ने संकेत के रूप में नरकट डाल दिया है जिससे चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों को पता चल सके। बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही खैरटिया पुल के समीप नहर की सड़क पटरी टूट गई थी जिसके बाद वहां मरम्मत कार्य किए गए और रूट डायवर्जन कर आवागमन कराया गया था।
एक बार फिर सड़क में बना बड़ा होल एक ओर जहां हादसे का कारण बना हुआ है वहीं विभागीय लापरवाही भी उजागर कर रहा है। खबर लिखे जाने तक अभी कोई जिम्मेदार मौके पर मौजूद नहीं है।
Topics: खड्डा