Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 12, 2025 | 8:09 PM
268
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/ कुशीनगर। शनिवार को रामकोला में श्री हनुमान जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संकट मोचन सेवा समिति और नगरवासियों द्वारा रामकोला नगर अन्तर्गत कप्तानगंज रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में कीर्तन भजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
सुबह से ही हनुमान भक्तों का संकट मोचन के दरबार में आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिर में मत्था टेक हनुमान भक्त अपने परिवार के कल्याण के लिए प्रार्थना करते रहे। शाम को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी पारसनाथ शर्मा ,अभिषेक शुक्ला,विशेश्वर यादव,डा0 बलवंत कुमार , प्रवीण शुक्ला, राजकुमार शर्मा, बब्बल शर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ लक्की, राजेश यादव, शुभम श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, रामनारायण, कन्हैया शर्मा,बजरंगी शर्मा, अवनीश, प्रणीत श्रीवास्तव, अन्वी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Topics: रामकोला