Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 27, 2025 | 6:56 PM
156
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली /कुशीनगर।नगर पंचायत सुकरौली के अम्बे मैरिज लॉन मे डिजिटल सखी परियोजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीण अंचल की महिलाओ ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उदेश्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओ के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर डिजिटल लेन देन, बैंकिंग सुविधाओं सहित वित्तीय मामलो मे साक्षर करने का हैँ।
बताते चले की BAIF संस्थान तथा L&T फाइनेंस द्वारा वित्त पोषित परियोजना कुशीनगर जिले के कई ब्लाको मे संचालित हो रही हैँ जिसमे ग्रामीण अंचल महिलाओ को वित्तीय तथा बैंकिंग क्षेत्र मे साक्षर बनाना हैँ।
इसी परियोजना के कार्यशाला का आयोजन सुकरौली मे भी किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत उषा कुशवाहा और नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप रहे।
Topics: सुकरौली