Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Dec 6, 2024 | 7:18 PM
404
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया। विकास खंड कसया के ग्राम मैनपुर टोला दीनापट्टी मुसहर बस्ती एवं कम्पोजिट विद्यालय मैनपुर कोट का निरीक्षण डिप्टी कमिश्नर (एन आर एल एम) आर के मिश्र ने शुक्रवार को किया। उन्होंने आवास व पेंशन से वंचित पात्रों की सूची आगामी दो दिनों में बनाने का निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर आरके मिश्र, बीडीओ कसया रवि रंजन के साथ सबसे पहले कम्पोजिट विद्यालय मैनपुर कोट पहुंचे। विद्यालय में कायाकल्प के तहत हुए कार्यो को देखा।शौचालय एवं यूरिनल की मरम्मत यथाशीघ्र कराने हेतु पंचायत सचिव को कहा। इसके बाद नामांकन, उपस्थिति, पढाई, मिल रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी ली।
इसके बाद दीनापट्टी मुसहर बस्ती का निरीक्षण किया। मुसहर समुदाय के लोगों से आवास, पेंशन, शौचालय, राशन वितरण, पुष्टाहार वितरण आदि के विषय में पूछा। उन्होंने सेक्रेटरी को विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्रों की सूची बनाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर बीडीओ कसया रवि रंजन, प्रधान प्रभुनाथ प्रसाद, सेक्रेटरी पवन कुमार गुप्ता, रणजीत सिंह, संजय यादव पीएन राय शुभम निगम, नेहा सिंह अर्चना, अखिलेश, अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: कसया