News Addaa WhatsApp Group

डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, निर्धारित लक्ष्य को शत% प्राप्त करने के दिए निर्देश

Farendra Pandey

Reported By:

Oct 15, 2024  |  7:08 PM

1 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, निर्धारित लक्ष्य को शत% प्राप्त करने के दिए निर्देश

पडरौना/कुशीनगर।जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास एवं राजस्व कार्यों तथा कर करेतर राजस्व वसूली कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने A+, और A रैंकिंग प्राप्त करने वाले विभागाध्यक्षों के कार्यों की सराहना की साथ ही जिन विभागों की रैंकिंग B एवं C, ई थी,उन्हे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण काम कराते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के साथ साथ ग्रेडिंग एवं रैंकिंग सुधारने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन से जुड़ी जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं एवं परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

सितंबर माह में जनपद कुशीनगर की रैंकिंग राजस्व एवं विकास कार्यों में सम्मिलित रूप से (3) तृतीय, राजस्व से संबंधित कार्यों में चतुर्थ रही है,इसलिए सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें कि किसी अधिकारी की शिथिलता या लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित नहीं हों। पूरी तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने की आवश्यकता है। जिन विभागों का लक्ष्य सितंबर में निर्धारित है या जो आवेदन आपके विभागीय पोर्टल पर आवेदकों के लंबित उन्हे शीघ्र समयांतर्गत निस्तारित करें।

उन्होंने कहा कि सितंबर माह की रैंकिंग के अंतर्गत औषधि खाद्य नमूना एवं कृत कार्यवाहियों के अंतर्गत सी , प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सी ग्रेड की रेटिंग प्राप्त हुई है तथा खनन विभाग के प्रवर्तन कार्यवाहियों के अंतर्गत, राज्य कर विभाग के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष संग्रह में ,राजस्व विभाग के अंतर्गत भू आवंटन, लक्ष्य के सापेक्ष आवास स्थान, कुम्हार कला भूमि आवंटन पट्टा में ग्रेड ई रैंक प्राप्त हुई है , जो कि किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान नगर निकाय वार स्वीकृत आवासों की संख्या, औषधि खाद्य नमूना के अंतर्गत प्राप्त किए गए नमूने और तथा उसे पर कृत कार्यवाहियों, खनन विभाग के अंतर्गत चेक गेट के माध्यम से चालान की प्रगति तथा चालान के सापेक्ष जुर्माने वसूली एवं नोटिस निर्गत की संख्या व चेक गेट के माध्यम से की प्रवर्तन कार्यवाहियों एवं वसूले गए जुर्माने की धनराशि के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष चेक गेट से चालान तथा चालान के उपरांत लगाए जुर्माने की वसूली शीघ्र करें तथा उपायुक्त कर अधिकारी निर्धारित वार्षिक जीएसटी राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष संग्रह की स्थिति में सुधार करें। जिलाधिकारी द्वारा भू आवंटन की खराब प्रगति पर नाराजगी प्रकट की तथा उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को भू आवंटन के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। राजस्व वसूली की समीक्षा के अंतर्गत परिवहन विभाग, मंडी,आबकारी विभाग,खनन विभाग,स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग, के वार्षिक लक्ष्य, क्रमिक लक्ष्य, गत वर्ष के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली, वर्तमान लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व संग्रहण की स्थिति,प्रवर्तन कार्यवाहियों पकड़े गए वाहनों की संख्या,अवैध शराब पकड़ने की स्थिति में किए गए एफ.आई.आर,तथा अन्य प्रवर्तन कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अक्टूबर माह के अंत तक राजस्व संग्रहण में सुधार परिलक्षित होनी चाहिए, तथा लक्ष्य के सापेक्ष सभी अधिकारी टारगेट शत प्रतिशत हासिल करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता परिलक्षित नहीं होनी चाहिए।

समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, डीएफओ श्री वरुण , समस्त उप जिलाधिकारीगण, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका, आबकारी निरीक्षक, विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking