Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jun 5, 2025 | 7:45 PM
226
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हाटा पिपराइच मार्ग पर स्थित सहजौली नहर के समीप दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। प्राप्त सूचना के मुताबिक राधेश्याम शर्मा पुत्र नथुनी शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी श्रृष्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी जो माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। फाइनेंशियल काम से वह अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के नवापारा गांव जा रहें थे। अभी वह अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सहजौली नहर के समीप पहुंचे ही थे की तभी इधर से अभिषेक चौहान पुत्र दिनेश चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी सखौली थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर इधर से पिपराइच जा रहें थे। दोनों बाइक सहजौली नहर के समीप आमने-सामने में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों चालक घायल हो गए।
मौके पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पर अभिषेक के परिजन और राधेश्याम के स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचकर उनके इलाज के लिए निजी साधन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच ले गए।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस