Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 12, 2024 | 4:29 PM
406
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा महुई में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य व्यास अमरनाथ पाण्डेय ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि अच्छा कर्म करने से स्वर्ग और बुरा कर्म करने से नर्क की प्राप्ति होती है।
कथा व्यास ने आगे कहा कि भगवान अनेक राक्षसों का नाश करते है और रावण जैसे महापापी का उद्धार करते है। जो व्यक्ति अपने धर्म के साथ रहता है। उसका पग पग पर भगवान रक्षा करते हैं। और व्यक्ति हर जगह सफल रहता है बस धर्म ही है जो राम में था रावण में नही था। उन्होंने कहा कि जो जैसा कर्म करता है उसे वैसे ही फल मिलता है स्वर्ग और नर्क यही पर है। व्यक्ति के अच्छा कर्म करने पर स्वर्ग और बुरा कर्म करने पर नर्क की प्राप्ति होती है। शुकदेव और राजा परीक्षित का कथा सुनते हुए कहा कि जो लोग अपने इष्टदेव के नाम और उनके मंत्र जपते हैं । भजन ,पूजा ,पाठ का ध्यान करते हैं। उन्हें शांन्ति जरूर मिलती है। शांति चाहते हैं तो इच्छाएं छोड़ कर अपने इष्टदेव के नामों का जप करना चाहिए।और जप करने से नकारात्मक विचार दूर होते हैं। मन शांत हो जाता है।
इस अवसर पर यजमान रमाशंकर द्विवेदी, विद्यावती देवी, उदय नरायन द्विवेदी, नन्हे द्विवेदी, आचार्य शुभम तिवारी, पं दिवाकर पाण्डेय,अवधेश द्विवेदी, गौतम मुनि तिवारी,विकास सरगम, नवल किशोर, पप्पू कुशवाहा, अंकित, हर्षिता, मुन्नी देवी, अजीत तिवारी, महेश तिवारी, त्रिलोकी तिवारी चंचरीक आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा