Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 30, 2024 | 8:02 PM
596
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय नगर में स्थित मां संतोषी होम्योपैथी क्लिनीक एन एच 28पर स्थित के डाक्टर व समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गयी।जिस पर पत्रकारों ने पत्रकारिकता दिवस पर कलम की धार को कुंद न होने देंगें का संकल्प लिया।
इस दौरान डा राजेश कुमार मिश्रा ने कहा की आज पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है जहां तलवार काम नही करती है वह कलम की धार काम करती हैं।आज लोकतंत्र में अखबार और पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।सभी लोग सजग होकर अपने दायित्वों का पालन करे जिससे आम जनमानस को न्याय मिल सके।आज के दौड़ में पत्रकारिता का कार्य दुरुह है लेकिन निस्वार्थ भाव से दायित्व का पालन करने का काम पत्रकार करते हैं। समाज का भी दायित्व बनता है पत्रकारो का मदत करे जिससे समाज में व्याप्त सुसंगति विसंगतियों को दूर करने में पत्रकार अपने दायित्वों का पालन कर सके।
आज समाज में इतना गिरावट आ गया है कि लोग अपने दायित्वों का पालन स्वयं न कर सब जिम्मेदारी पत्रकारों पर छोड़ देते हैं जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है। पत्रकारिता समाज का आइना होता है जब उस पर धूल जम जाए तो उसे साफ करने का काम समाज के जिम्मेदार लोगों का है। समाज व लोकतंत्र के मजबुती के लिए आम जन को आगे आना होगा।इस दौरान तहसील क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।
Topics: हाटा