तुर्कपट्टी/कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के चन्द्रौटा निवासी एक व्यक्ति की दरवाजे पर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार चन्द्रौटा निवासी मनोहर गुप्ता पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है।मंगलवार की शाम 7 बजे वह अपनी बाइक अपने दरवाजे पर खड़ी कर लॉक करके भोजन कर सो गया ।सुबह पांच बजे जगा तो देखा कि उसका बाइक वहाँ से गायब है।वह काफी खोजबीन किया लेकिन कही कुछ पता नही चला।तो पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जब कि थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया तहरीर मिली है जाच किया जा रहा है।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…