Reported By: सुनील नीलम
Published on: Nov 2, 2025 | 5:55 PM
55
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । पटहेरवा थाना क्षेत्र के जवार भैसहा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक तीस वर्षीय युवक का शव पेड़ के सहारे फंदे पर झूलता मिला। यह देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष हरेराम यादव मय फोर्स घटनास्थल पर पहुँचे व शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। मृतक की पहचान जवार भैसहा निवासी अनिल प्रसाद (30) पुत्र सरल प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हर बिंदु को ध्यान में रखकर की जा रही है।
अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या की प्रतीत हो रही है।
Topics: तुर्कपट्टी