Reported By: सुनील नीलम
Published on: Nov 29, 2024 | 7:32 PM
216
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी।तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भेलया निवासी एक व्यक्ति ने मार्ग दुर्घटना में मृत्यु युवक के मामले में मृतक के पिता द्वारा ज्ञात टैक्टर व अज्ञात चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये दुर्घटना करने की मुकदमा दर्ज कराई है।घटना 14 नवंबर 2024 की बताई गई।
मृतक युवक के पिता जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि घटना की सुबह साढ़े दस बजे के आस पास उनके लड़के प्रवीण मणि त्रिपाठी व उनका पटीदार शिवम त्रिपाठी पुत्र अरबिंद त्रिपाठी अपने रिस्तेदारी में गये थे। वहा से वह कसया जाने हेतु।एन एच पर स्तित जोकवा बाजार एक पेट्रोल पंप के पास उल्टे साइड से आ रही टैक्टर ने प्रवीण मणि त्रिपाठी व शिवम त्रिपाठी को कुचल दिया ।जिससे उक्त प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गयी।और शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया।मौके पर उपस्थित उनके रिश्तेदार आशीष कुमार दुबे पुत्र उमेश कुमार दुबे ने और कई लोगो ने टैक्टर पकड़ लिया।व घायल शिवम त्रिपाठी को अस्पताल पहुचाया।और मृतक के स्वजन को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और शिवम को जिलाअस्पताल पड़रौना में इलाज के बाद गोरखपुर भेज दिया।जहा इलाज चल रहा है।
मृतक प्रवीण मणि त्रिपाठी के एकादश बाद तहरीर दे रहे है कि ज्ञात टैक्टर व अज्ञात चालक नाम पता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।पुलिस ने अज्ञात टैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई कर रही है।एस एचओ संजय कुमार ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर ली गयी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी