Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: May 24, 2025 | 10:07 PM
281
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैपुर में दोपहर गांव में ही स्थित एक भट्टे के पास गड्डे में डूब के 6 वर्षीय बालिका कांति पुत्री पहलाद निवासी ग्राम नेवाजी बिगहा थाना मानपुर जिला नालंदा बिहार की मौत हो गई।
मृतक बालिका के पिता प्रहलाद बिहार के रहने वाले हैं और नैपुर गांव में स्थित भट्ठे पर पईट पाथने का काम करते हैं।दोपहर में उनकी 6 वर्षीय बेटी ईट भट्टा परिसर में स्थित गड्ढे के पास पहुंची जिसमें पानी भरा हुआ था और वह उसी में गिर कर डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई।उधर से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर पंचनामा बनाकर परिजन को सौंप दिए।
वहीं इस घटना से परिजन का रो रो कर बुरा हाल था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस