Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: May 10, 2025 | 4:54 PM
50
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।सुकरौली विकास खण्ड क्षेत्र के हरपुर सुक्खड़ में स्थित शिव मंदिर पर शनिवार से प्रारंभ हो रहे ग्यारह दिवसीय रूद्र महायज्ञ का कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।इस कलशयात्रा में हाथी-घोड़ा ढोल-नगाड़े गाजे-बाजे के युवा हाथों में ध्वज पताका लेकर हर हर महादेव के जयकारे के साथ कलशयात्रा की अगुवानी कर रहे थे।
यह कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर लच्छीराय मुजाहना,जगदीशपुर बरडीहा चौरहा महुअवा खुर्द,कुस्महां, बेलहिया होते हुए ग्राम हरपुर सुक्खड़ में काली माता स्थान के पास स्थित सरोवर के पास पहुंचा इसके बाद विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना के बाद।कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे।इस दौरान सर्व प्रथम यज्ञाचार्य कपिलमुनि उपाध्याय के द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना शुरू किया गया।जिसके बाद देर शाम तक पूजा-अर्चना की गयी।यज्ञ समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि यह यज्ञ ग्यारह दिनों तक चलेगा जो दिनांक10/05/2025 दिन शनिवार से प्रारंभ होगा तथा 20/05/2025 दिन मंगलवार को पुर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।प्रतिदिन सुबह यज्ञाचार्य द्वारा यज्ञ पूजन दिन में 10 बजे से प्रवचन एवं 1 बजे से 5 बजे तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा।प्रवचनकर्ता भोजपुरी सम्राट पंडित विरेन्द्र तिवारी द्वारा श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जाएगा।रात्रि में आदर्श रामलीला मंण्डली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
इस दौरान यजमान रामबेलास यादव पत्नी मुनरा देवी,डॉ०एम० एल०यादव पत्नी इंद्रवती देवी,रामजी यादव पत्नी कमलावती देवी,श्रीकांत गौड़ पत्नी गुलाबी देवी,प्रकाश यादव पत्नी मीरा देवी यज्ञ समिति के मनोज यादव,नन्दू गौड़,फागु यादव,सागर राय,विपिन यादव,छेदी यादव, सुरेन्द्र यादव,मुकेश यादव, संदीप यादव,श्रीकांत गौड़ ओम प्रकाश सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Topics: अहिरौली बाजार