Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 21, 2021 | 9:59 PM
1065
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र, पडरौना पर स्थापित एम०वी०ए० का पॉवर परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बदलने का कार्य दिनांक 22.09.2021 को होगा, जिसके कारण 08:00 बजे से अगले 36 घण्टे तक पडरौना विद्युत उपकेन्द्र से पोषित विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी विभाग के उपखण्ड अधिकारी, पडरौना ने दी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना