Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 13, 2024 | 5:57 PM
230
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी ।विकास खंड सेवरही के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिरोजहां में कक्षा 8 के छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है। जितनी अच्छा उनको शिक्षा व संस्कार मिलेगा, उतना ही वह भविष्य में अच्छा बनकर क्षेत्र प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मद्धेश मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री सुमंत मिश्र चौकी प्रभारी सुजीत कुमार ने भी अपने विचार रखे।
विद्यालय में परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप मिश्र, हरिकृष्ण पांडेय,पंकज उपाध्याय, विपिन गुप्ता, अनिता तिवारी,आदि उपस्थित रहे।
Topics: तुर्कपट्टी