News Addaa WhatsApp Group link Banner

फाजिलनगर: अनन्या चित्रकला में और कल्पना क्वीज प्रतियोगिता में रही विजयी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 20, 2021 | 4:21 PM
573 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

फाजिलनगर: अनन्या चित्रकला में और कल्पना क्वीज प्रतियोगिता में रही विजयी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • फाजिलनगर बीआरसी पर आयोजित हुई सड़क सुरक्षा माह प्रतियोगिता

साखोपार/कुशीनगर। आज फाजिलनगर के ब्लाक संसाधन केंद्र स्थित उच्च प्राथमिक फाजिलनगर में परिषदीय विद्यालयों की सड़क सुरक्षा माह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें 57 जूनियर विद्यालयों के 171 बच्चों ने भाग लिया। विजयी बच्चों के बैंक खाते में नगद भुगतान किया जाएगा।
प्रातः दस बजे से तीन कमरों में प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न हुई। पहले चरण में स्लोगन दूसरे चरण में चित्रकला तथा तीसरे और अंतिम चरण में क्वीज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। स्लोगन में उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकर पटखौली के अभिषेक प्रथम,चित्रकला में उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैंया महन्थ पट्टी की अनन्या प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय जोकवा की कल्पना क्वीज प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त की । प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के खाते में शीघ्र ही पांच सौ,तीन सौ तथा दो सौ की नगद धनराशि भेजी जानी है। इस सम्बंध में फाजिलनगर के बीईओ दयानन्द चन्द ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों तथा आम लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी देना है ताकि वह पूरी तरह जागरूक रहें ।शीघ्र ही विजयी प्रतिभागियों के बैंक खाते में निर्धारित धनराशि प्रेषित कर दी जाएगी। इस दौरान एसआरजी रामप्रकाश पांडेय, शिक्षक नेता विद्यासागर पांडेय,फहल अली,फैज़ुल हक,ओमप्रकाश ,एआरपी शम्भू सिंह,जितेंद्र सिंह,रवि राय, रमावती शाही,आदित्य शुक्ला,प्रादित्य शुक्ला , तस्लीम अंसारी,इंदु गोंड़, लक्ष्मण राय,संजय शाही, मुक्ता सिंह,शैल देवी, रेणु शर्मा,मंजू सिंह आदि मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर सोशल मीडिया सेल की पहल: जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल में...

Topics: पटहेरवा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking