फाजिलनगर/कुशीनगर। बुधवार को फाजिलनगर ब्लाक का गांव सोहंग में विकसित भारत संकल्प यात्रा में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शशांक मणि त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया और सरकार की योजनाएं के बारे में ग्रामीणों को बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने कहा कि योगी-मोदी की डबल इंजन की सरकार जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि योजनाएं संचालित हो रही है। जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। जिसमें मोदी सरकार में जनता के द्वारा अधिकारी खुद पहुंचकर हर समस्याओं का समाधान करने का काम कर रहे हैं।
तो वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना और आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ पहुंचाना है। इसलिए सरकार की गारंटी वाली गाड़ी हर द्वार पहुंच रही है। जिसके उपरांत संकल्प दिलाते हुए कहा की सभी लोग आत्मनिर्भर बने तथा देश को विकसित करने का काम करें।
आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांचकर दवा वितरित किया, आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ तथा बाल विकास परियोजना व आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को योजनाएं से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया। तो वहीं किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
संबंधित अधिकारियों द्वारा राशन कार्ड, आवास, पेंशन, शौचालय, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड से संबंधित पात्र लोगों को आवेदन करने को कहा गया।
अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान प्र० मुन्ना अंसारी, जितेन्द्र प्रसाद, पत्रकार अनीश पाण्डेय, पूर्व ग्राम प्रधान प्र० असलम अंसारी व कोटेदार जयनारायण सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान हरिलाल यादव ने किया।
इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, क्षेत्रीय लेखपाल नंदलाल पाठक, एडीओ एजी संजीव वर्मा, ग्राम सचिव मृत्युंजय पटेल, आर के राय, रवि राय आदि मौजूद रहें।
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…