News Addaa WhatsApp Group

e-Shram Kushinagar/कुशीनगर: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में पहुंचे प्रथम किस्त के एक-एक हजार

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Jan 3, 2022  |  8:17 PM

2,021 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
e-Shram Kushinagar/कुशीनगर: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में पहुंचे प्रथम किस्त के एक-एक हजार

कसया/कुशीनगर। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत उ0प्र0 असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (ई-श्रम पोर्टल) पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ते की प्रथम किस्त रू0 1000/- दिये जाने का शुभारम्भ/लोकार्पण माननीय मुख्य मंत्री जी के द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मा0 विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से श्रमिकों को उक्त कार्यक्रम से जोड़ने हेतु कराया गया तथा जनपद के असंगठित कामगारों को हितलाभ प्रदान किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कुशीनगर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित असंगठित कामगारों का सम्बोधन करते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं (भरण-पोषण भत्ता धनराशि एवं दो लाख का दुर्घटना बीमा एवं अस्थायी अपंगता में रू0 100000/- का हितलाभ) के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा 15 असंगठित कामगारों क्रमशः सुजीत यादव, श्रीमती राबड़ी देवी, जितेंद्र प्रजापति, सुखिया देवी , श्रीमती आशा रानी, नीतू शर्मा, आदि को भरण-पोषण भत्ता (आपदा राहत) के प्रथम किस्त के हितलाभ का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय, के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में किया गया।

इस इस अवसर पर माननीय विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के सपने को साकार करने के क्रम में समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा गया है उसी के क्रम में यह सरकार की पहल है उन्होंने सभी कार्य कर्मकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को निश्चित रूप से आगे बढ़ाएं एवं उनकी पढ़ाई की चिंता करें साथ ही संकल्प लें कि बेटा और बेटी दोनों को पढ़ाना है।

जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने उक्त अवसर पर माननीय विधायक जी को धन्यवाद देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में श्रमिकों के पंजीकरण के लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर सहा0 श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के साथ अन्य संबंधित व संगठित एवं असंगठित कामगार उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking