News Addaa WhatsApp Group

गांव के विकास से ही आएगी समृद्धि- सांसद

Sanjay Pandey

Reported By:

Dec 24, 2025  |  7:58 PM

175 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गांव के विकास से ही आएगी समृद्धि- सांसद
  • अन्नपूर्णा भवन का सासंद ने किया भूमिपूजन

खड्डा कुशीनगर। खड्डा ब्लॉक के लख़ुआ लखुई ग्राम सभा में मनरेगा व राज्य वित्त योजना के अंतर्गत लगभग 8.46 की लाख रुपये की लागत से अन्नपूर्णा भवन का भूमिपूजन बुधवार को सांसद विजय कुमार दूबे ने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि गांव के विकास से ही देश में समृद्धि आएगी। भाजपा की डबल इंजन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रही है। कार्यक्रम का संचालन कुणाल राव ने किया, जबकि ग्राम प्रधान संतोष कुमार और कोटेदार राम प्रकाश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. निलेश मिश्रा, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष संतोष मणि त्रिपाठी, आलोक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू, संदीप श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश तिवारी निशित मिश्रा, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष संग्राम यादव, रामानुज मिश्रा, ग्राम प्रधान अवनींद्र गुप्ता, सुबोध कुशवाहा, धर्मपाल कुशवाहा, विजय गुप्ता, प्रदुम्न तिवारी, अनुराग प्रताप सिंह, बालमुकुंद दुबे, अमित विश्वकर्मा, मनिंद्र सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, आदित्य चौधरी, सुश्री कल्पना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking