Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 8, 2025 | 10:25 PM
387
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।राजस्व के छोटे- छोटे समस्याओं को लेकर परेशान आमजन को राहत मिलने वाली है।
खड्डा के एसडीएम रामवीर सिंह ने लेखपालों के साथ बैठक कर उन्हें गांवों में कैंप लगाने एवं राजस्व सम्बन्धी समस्याओं को निस्तारित करने एवं प्रत्येक दिन इसकी प्रगति सूचना देर शाम तक एसडीएम कार्यालय को देने का निर्देश दिया है। दो दिनों तक गांव के सार्वजनिक स्थानो पर चलने वाले इस कैंप में राजस्व विभाग के 28 लेखपालों को उनके गांवों में लगाया गया है। लेखपालों को गांवों में सीमा चिन्ह लगाने, पात्रों का घरौनी वितरण, सार्वजनिक स्थान पर मूल खतौनी पढ़कर सुनाने एक राजस्व अभिलेख में गैर विवादित अंश का सुधार त्रुटियों का सुधार, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित करने एवं पात्रों को मिले पट्टे पर कब्जे की स्थिति की रिपोर्ट देनी होंगी इसके साथ ही साथ गैर विवादित वरासत को दर्ज कर खतौनी में नाम दर्ज कराने को निर्देशित किया गया है।
उपजिलाधिकारी रामवीर सिंह ने इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश सख्त निर्देश दिए हैं।
Topics: खड्डा