Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 27, 2025 | 7:00 PM
101
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली बाजार/कुशीनगर । क्षेत्र पंचायत सुकरौली के परिसर मे आप ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष स्व॰ बाबू वालेश्वर लाल जी, 39 वीं पूण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रापए के ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ग्रापए कुशीनगर के जिला महासचिव एवं बरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार रहे । ग्रामीण पत्रकार एसोसियशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष स्व० बाबू वालेश्वर लाल जी, के जीवनी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के हितों मे किये गये कार्यो एवं दिलाए गये पहचान के बारे बृहद से प्रकाश डाला गया । आज ग्रापए का बटवृक्ष उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुरे देश मे सबसे सशक्त पत्रकारों का संगठन बनकर पत्रकारों के हितो की लड़ाई शिद्दत से लड़ रही है । उपस्थित सभी पत्रकारों ने श्रद्धा के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी ।
उक्त अवसर पर पत्रकार छोटेलाल शास्त्री, गंगा सागर शुक्ला, ऋषिकेश निषाद, श्रवण कुमार मद्धेशिया, श्री निवास त्रिपाठी,राजकुमार सिंह, मनोज कुमार शाही, व्यापार मण्डल सुकरौली के अध्यक्ष महेश कुमार मद्धेशिया, विजय कुमार विश्वकर्मा आदि तमाम पत्रकार उपस्थित होकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार छोटेलाल शास्त्री
ने किया ।
Topics: सुकरौली