खड्डा, कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई खड्डा की आवश्यक बैठक रविवार को नगर पंचायत छितौनी के छितौनी इंटर कालेज सभागार में आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय एवं संचालन ब्लाक प्रभारी संजय पाण्डेय ने किया।
रविवार को छितौनी इंटर कालेज के सभागार में ग्रापए की बैठक में तहसील अध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। वास्तविक एवं तथ्यात्मक खबरें पत्रकार संकलन करें। गरीबों मजलूमों की आवाज बनें। किसी भी पत्रकार का यदि उत्पीड़न किया जाएगा तो संघ उसकी लड़ाई लड़ने को तत्पर है। महासचिव नत्थू शर्मा ने पत्रकारों के सुरक्षा एवं उनके हितों के लिए बीमा पालिसी से कवर करने की मांग उठाई तो उपस्थित सदस्यों ने इसका पूरजोर समर्थन किया। बैठक में कार्यक्रम आयोजक दिवाकर कुमार एवं शैलेश यदुवंशी ने सभी सदस्यों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित करते हुए आभार जताया।
इस दौरान जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ पत्रकार रोहित चौहान, विद्याधर तिवारी, राजन शर्मा, सुमन्त कुशवाहा, प्रेमप्रकाश यादव, नत्थू शर्मा, अजय शर्मा, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा, विनय शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…