खड्डा/कुशीनगर। गोवर्धन पूजन के अवसर पर बुधवार को कोप जंगल स्थित बृहद गौ संरक्षण केंद्र पर उपजिलाधिकारी खड्डा रामवीर सिंह ने गौशाला पहुंच कर विधिवत पूजन अर्चन कर गौ माता को लड्डू, गुड़, हरा चारा, केला खिलाकर पूजन किया।
उन्होंने पशुपालकों से गौ माता की सेवा करने की अपील की। ग्राम प्रधान यशवंत कुशवाहा ने उपस्थित एसडीएम रामवीर सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अधिकारी डा.रविन्द्र सिंह को बुके व माला देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.रविन्द्र प्रसाद, खंड विकास अधिकारी प्रहलाद कुमार सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.विद्याराम वर्मा, ग्राम प्रधान यशवंत कुशवाहा, सचिव अनिल सिंह, केयर टेकर जितेन्द्र कुमार गुप्ता, सुबोध कुशवाहा, जय प्रकाश सैनी, रमेश साहनी, मोतीचंद गोंड, रामसकल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…