News Addaa WhatsApp Group

Gopalganj News/गोपालगंज:अज्ञात चोरों ने किया जेवर और कपड़ों पर हाथ साफ,लाखो रुपए की पत्रकार के घर हुई चोरी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Aug 5, 2022  |  2:54 PM

708 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Gopalganj News/गोपालगंज:अज्ञात चोरों ने किया जेवर और कपड़ों पर हाथ साफ,लाखो रुपए की पत्रकार के घर हुई चोरी

गोपालगंज। बीती रात अज्ञात चोरों ने जिला के माझा थाना अंतर्गत आलापुर में एक घर में सो रहे दंपत्ति परिवार के घर को चोरों ने खंगाल दिया। जिसमे जेवर,और बेशकीमती कपड़ो को लेकर लाखो रुपए की समान चोरों द्वारा चोरी करने की घटना हुआ है। पीड़ित माझा थाना में आवेदन देकर अचित करवाई करने की मांग किया हैं।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

गृहस्वामी अतुल कुमार साकिन आलापुर थाना माझागढ जिला गोपालगंज ने अपने आवेदन पत्र में लिखा है की । आज सुबह करीब 12:15:49 में मै अपने कमरे में परिवार के साथ सो रहा था तभी किसी ने मेरे कमरे को खोलने का प्रयास किया। मेरी निन्द खुल गर्न और मैने पुछा कि कौन है। तब बाहर से किसी ने दरवाजा खोलने को बोला कि जल्दी दरवाजा खोलो। तब मैं के लिए गाली देते अपने कमरे का AC बन्द कर बाहर के आवाज का जायजा लेने लगा और अपनी पत्नी को 112 नम्बर पर कॉल करने के लिए कहा। मेरे हल्ला करने पर बाहर कुछ लोगों के भागने का आवाज सुनाई दिया। बाहर निकलने पर देखा कि मेरे घर का सभी कमरा खुला हुआ था। कमरे का निरक्षण करने पर पता चला कि मेरे कमरे के बगल के कमरे से तीन सुटकेश चोरी गया है। सुटकेस में मेरी पत्नी और बच्चों का कपडा था मेरी पत्नी के सुटकेस में एक सोने का चेन पेंडला लगा हुआ वजन करीब 15 ग्राम कीमत करीब 70.000 रुपया और एक जोड़ा कंगन वजन करीब 15 ग्राम कीमत करीब 40.000 रुपया रस्ता हुआ था। नीचे के कमरा मेरी चाची मधुलिका देवा का है उसका ताहा तोड़कर एक घुटकेस में रखा हुआ 6 साठी सिल्क का कीमत करीब 15000 रूपया है, चोर लेकर चले गए है। चोर तकरीबन 6 से 7 की संख्या मे प्रतीत हो रहे थे।

अतः श्रीमान से सादर अनुरोध है कि इस सम्बन्ध में उचित उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा प्रदान किया जाए।

बहरहाल यह बताना लाजमी होगा की अतुल तिवारी कुशल अधिवक्ता के साथ सफल पत्रकार भी है। बीती रात हुई चोरी से काफी आहत हैं। सीमावर्ती पत्रकार संगठन ने आबिल्म्ब घटना की खुलासे की मांग किया हैं।

संबंधित खबरें
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking