News Addaa WhatsApp Group

गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Nov 2, 2025  |  3:40 PM

56 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे

गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विनोद कुमार के निर्देशन में चलाई जा रही सघन चेकिंग एवं निगरानी अभियान के तहत गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से स्लीपिंग पैसेंजर्स व ट्रेनों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार किया गया है, जबकि विभिन्न मुकदमों में वांछित दो वारंटी भी पुलिस की पकड़ में आए हैं।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोरखपुर अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में उ.नि. सुनील कुमार वर्मा, उ.नि. अलगू यादव, का० अजय सिंह, हे.का. आशुतोष कुमार मिश्रा, आरपीएफ पोस्ट गोरखपुर के एएसआई अयूब खान तथा आरपीएफ CIB के का० पराग यादव की टीम ने सादी वर्दी में गश्त के दौरान यह सफलता हासिल की।

बताते चले कि रविवार को पुलिस टीम को प्लेटफॉर्म नंबर-1 के कैबवे के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिसके पास झोले में मोबाइल होने का अंदेशा हुआ। रोककर तलाशी लेने पर आरोपी ने अपना नाम शंकर पुत्र गिरधारी निवासी अम्बेडकर नगर, थाना पीपीगंज, जनपद गोरखपुर (उम्र 20 वर्ष) बताया।

उसके कब्जे से 2 चोरी/लूट के एंड्रॉइड मोबाइल (कीमत लगभग ₹20,000) बरामद किए गए। इस संबंध में थाना जीआरपी गोरखपुर पर मुकदमा संख्या 254/25, धारा 317(2) BNS पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त शंकर ने बताया कि

 “मैं रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सो रहे यात्रियों के मोबाइल व सामान चोरी करता हूँ। चोरी किए मोबाइल तुरंत बेचकर खर्च चलाता हूँ। आज भी चोरी की मोबाइल बेचने आया था, तभी पकड़ा गया।”

दो वांछित वारंटी भी गिरफ्तार

वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत उ.नि. मनोज यादव (चौकी प्रभारी पडरौना), हे.का. योगेश सिंह व हे.का. राम सिंह यादव की टीम ने जीआरपी थाना गोरखपुर पर दर्ज मुकदमों से जुड़े निम्न दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश बेलदार पुत्र रामदेव उर्फ रामजतन, नि. मथौली बाजार, थाना कप्तानगंज, कुशीनगर (उम्र 42 वर्ष) मु.अ.सं. 500/2003, धारा 401 भादवि,बाके लाल चौहान पुत्र लक्ष्मी चौहान, नि. पटेरा खुर्द, थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उम्र 46 वर्ष) मु.अ.सं. 295/2004, धारा 22/21 NDPS एक्ट के शातिर अभियुक्त हैं। दोनों वारंटी लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे।

जानकारी रहे कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह,उ.नि. मनोज यादव,उ.नि. सुनील कुमार वर्मा,उ.नि. अलगू यादव,एएसआई अयूब खान (आरपीएफ),हे.का. आशुतोष कुमार मिश्रा,हे.का. राम सिंह यादव,का. अजय सिंह,का. पराग यादव (CIB आरपीएफ) की भूमिका सराहनीय रही।

संबंधित खबरें
गोरखपुर : चलती ट्रेन में मोबाइल छीनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
गोरखपुर : चलती ट्रेन में मोबाइल छीनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने एक संगठित ऑनलाइन फ्रॉड गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार…

जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम
जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking