गोरखपुर जिले के सहजनवां इलाके में किन्नर तान्या को गोली मारने के विरोध में सोमवार दोपहर 12 बजे किन्नर फिर सड़क पर उतर गए। गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर अर्द्धनग्न होकर किन्नरों ने जमकर बवाल किया और फिर थाने में भी जाकर हंगामा किया। किन्नरों के हंगामे की वजह से हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया था और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।
किन्नर साथी को गोली मारने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बवाल बढ़ने पर पीपीगंज गीडा और हरपुर बुदहट थाने की पुलिस भी बुला ली गई। पीपीगंज थानेदार दीपक सिंह ने पुराने संबंधों की दुहाई देते हुए किसी तरह से किन्नरों को समझाया और एक आरोपी की गिरफ्तारी होने की जानकारी दी। इसके बाद किन्नर शांत हो गए और सड़क से हटकर थाने में चले गए।
दोपहर बाद किन्नरों ने थाने में फिर से जमकर हंगामा किया और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन की वजह से 12:30 बजे तक हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। बाद में पुलिस ने आवागमन शुरू कराया।
थाने में भी किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, रिठुआखोर में नेग लेकर लौट रही किन्नर तान्या को रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। पुलिस नामजद केस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। इसी बीच रविवार को किन्नरों ने प्रदर्शन किया था। रात में पुलिस ने शांत कराया था, लेकिन सोमवार सुबह किन्नर फिर थाना चौराहे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।
आधे घंटे बाद किसी तरह से किन्नरों को समझाकर पुलिस थाने में ले गई तो फिर किन्नरों ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया। उनके हंगामे को देखते हुए पीपीगंज, हरपुर बुदहट और गीडा थाने से भी फोर्स बुला ली गई थी। उधर, पुलिस की एक टीम ने एक आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किन्नर के गिरफ्तारी और फिर पुलिस कस्टडी में फोटो दिखाने के बाद ही किन्नर शांत हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान नेपाल के पोखरा निवासी किरन किन्नर के रूप में हुई।
हाईवे जाम होने की वजह से सांसत में रहे मुसाफिर
दो दिन से लगातार हाईवे जाम होने की वजह से मुसाफिर सांसत में आ गए थे। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। जाम में फंसे लोग किसी तरह से निकालना चाहते थे, लेकिन एक लेन पूरी तरह से जाम होने की वजह से कोई आवागमन नहीं हो पा रहा था। सबसे ज्यादा मुसीबत छोटे बच्चों को लेकर जा रहे मुसाफिरों को हुई। क्योंकि हंगामा कर रही किन्नर अर्द्धनग्न हो गई थीं और बच्चों के सवाल का जवाब अभिभावकों के पास नहीं था। पुलिस समझा कर सभी किन्नरों को थाने में लेकर चली गई जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
बेबस दिखी पुलिस, खोजे जाने लगे किन्नरों को समझाने वाले पुलिसकर्मी
किन्नरों के हंगामे के सामने पुलिस पूरी तरह से बेबस दिख रही थी। सीओ कैंपियरगंज उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन किन्नर उग्र होते जा रहे थे। पुलिस के समझाने के बीच ही कुछ किन्नर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद पुलिस भी पीछे हट गई।
इसी बीच आला अफसर किन्नरों से तालमेल रखने वाले पुलिसकर्मियों को खोजने लगे। फिर पीपीगंज थानेदार दीपक सिंह बुलाए गए। क्योंकि यह पादरी बाजार चौकी इंचार्ज रह चुके थे और पादरी बाजार में किन्नरों का बड़ा समूह रहता है इस वजह से बड़े किन्नरों से इनकी जान पहचान थी। बाद में पीपीगंज से आए दीपक सिंह ने भी किन्नरों को आश्वासन दिया और खुद गिरफ्तार किए गए किन्नर के फोटो को दिखाया जिसके बाद किन्नर शांत हुए।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन
पुलिस को किन्नरों ने एक बार फिर चेतावनी भी दी है। उन्होंने साफ कह दिया कि अगर जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो फिर वह उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगी। पुलिस की अलग-अलग पांच टीमें लगी है। एक आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस राहत की सांस ले रही है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि किन्नर को गोली मारने की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…