टी एन गुप्ता/न्यूज अड्डा
गोरखपुर। शासन की प्राथमिकता है कि आम जनमानस की समस्याओं का समाधान गुणवत्ता युक्त त्वरित गति से निस्तारण हो जनता को इधर-उधर आफिस का चक्कर न लगाना पड़े जनता की समस्याओं के निदान का अच्छा माध्यम बन कर उनके घर के नजदीक थानों पर पहुंचकर उनके समस्याओं का निदान करें। जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना सदर तहसील के न्यायिक अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार थानों पर 9 बजे से 11 बजे तक थानों पर पहुंचकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिए हैं जिसके अनुपालन में सदर तहसीलदार तिवारीपुर थाना व अन्य नायब तहसीलदार अन्य थानों पर पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना जिन थानों पर जमीनी विवाद जैसे मामले आये थे वहा पुलिस व राजस्व की टीमें गठित कर मौके पर भेज कर समस्याओं का निराकरण करवाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना की इस पहल से आम जनता को अपने घर के नजदीकी थानों पर समस्याओं का निराकरण हो सकेगा जनता को इधर-उधर ऑफिसों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने सदर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले 14 थानों के अंतर्गत ग्राम वासियों से कहा है कि वह तहसील में अधिकारियों के यहा चक्कर ना लगाएं उनके समस्याओं का समाधान तहसील के अधिकारीगण उनके नजदीकी थाने पर पहुंचकर उनके समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करेंगे अगर न्यायिक अधिकारीगण उनकी समस्याओं का निराकरण करने में असमर्थ हैं तभी वह अन्य उच्च अधिकारियों के कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराएं और वेवजह अफसरों के आफिस का चक्कर लगाने से बचें उनके समस्याओं का निदान करने के लिए थाने पर न्यायिक अधिकारी पहुंचकर समस्याओं का निदान करेंगे।
रोस्टर के अनुसार तहसीलदार सदर वीरेंद्र कुमार गुप्ता तिवारीपुर थाना सोमवार मंगलवार राजघाट थाना बुधवार बृहस्पतिवार गोरखनाथ थाना शुक्रवार शनिवार विकास कुमार नायब तहसीलदार थाना राजघाट शुक्रवार शनिवार थाना कोतवाली बुधवार बृहस्पतिवार थाना कैंट शुक्रवार शनिवार वशिष्ठ कुमार वर्मा थाना बेलीपार सोमवार मंगलवार शाहपुर थाना बुधवार बृहस्पतिवार खोराबार थाना शुक्रवार शनिवार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार थाना गुलरिया प्रतिदिन अरविंद पांडेय नायब तहसीलदार थाना पिपराइच प्रतिदिन प्रमोद कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार पीपीगंज सोमवार मंगलवार चिलुआताल थाना बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार को थाना प्रभारी के साथ बैठेंगे आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण थाने पर ही निस्तारित करने का कार्य करेंगे जिससे फरियादी बेवजह उच्च अधिकारियों के यहां चक्कर ना लगाए और उनके समस्याओं का निदान उनके थाने पर ही किया जायेगा।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…