Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 2, 2022 | 9:16 PM
636
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर। जाम की समस्या से आम जनमानस को कैसे निजात मिले एडीजी जोन रोडो पर दुकान लगाने वाले ठेले खोमचे व दुकानदार की समस्याओं से रूबरू हुये। आज रात्रि 8 बजे एडीजी जोन अखिल कुमार अपने आवास से पैदल निकल कर बेतियाहाता रीड साहब धर्मशाला घंटाघर रोड सहित अन्य रूटों पर पैदल गश्त करते हुए दुकानदारो ठेले खोमचे वालों से वार्ता करते हुए पुलिस व जनता तथा दुकानदारों व ठेले खोमचे वालो के बीच की हकीकत को जाना।
एडीजी जोन लस्सी राबड़ी की दुकान चला रही एक लड़की को देखकर लड़की से वार्ता कर एडीजी जोन ने पूछा कि दुकान पर किसी के द्वारा परेशान तो नहीं ना किया जाता है लड़की ने जवाब दिया कि नहीं हमें किसी के द्वारा परेशान नहीं किया जाता है हम दुकान पर सक्षम हैं एडीजी ने चौकी प्रभारी बेतियाहाता को निर्देशित किया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला पुलिस गत बराबर करती रहें जिससे दुकान चला रही बच्चीयो व दुकान पर आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार का असुविधा ना हो महिला पुलिस रोड पर गश्त करती रहे इसी तरह घंटाघर रोड पर ठेला लगाने वाले सब्जी विक्रेता से एडीजी जोन ने वार्ता करते हुए पूछा कि किसी पुलिस या अन्य के द्वारा परेशान तो नहीं ना किया जाता है सब्जीवाला ने जवाब दिया कि नहीं किसी के द्वारा हमें परेशान नहीं किया जाता है ऐसे अन्य तमाम जगहों पर एडीजी जोन दुकानदारों व ठेले वालों से वार्ता करते रहें एडीजी जोन का उद्देश रहा कि रोड पर ठेला खोमचा लगाने वालों को किसी के द्वारा परेशान न किया जाए वह स्वतंत्र होकर अपनी दुकान निर्भीक होकर लगाएं जिससे उसके बच्चों का जीवकोपार्जन सही तरीके से हो सके। शाम को निकलने से एडीजी जोन को रोड पर लगाने वाले ठेले खोमचे व जाम की समस्या की हकीकत सामने आई क्योंकि कुछ रोड पर ठेले खोमचे वाले रोड के एकदम किनारे अपना दुकान लगाए हुए थे लेकिन कुछ रोड पर ठेले वाले अपना दुकान रोडो पर लगाए हुए थे.
जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था उन ठेले वालों को एडीजे ने समझाया कि रोड के अंतिम छोर पर अपना ठेला लगाएं जिससे रोड सुगमता से चलता रहे आने जाने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार का असुविधा नहीं होना चाहिए और दुकानदारी भी होती रहे। रोड पर चलने वाले किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए ठेले और खोमचे की वजह से जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए किसी आम जनमानस को परेशानी नही होना चाहिए ताकि आम जनमानस अपने घरों तक आसानी से पहुंच सके ।