News Addaa WhatsApp Group

गोरखपुर: एकतरफा प्यार में ट्रिपल मर्डर, सिरफिरे ने की लड़की और उसके मां-पिता की हत्या! पढ़े पूरी खबर

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Apr 26, 2022  |  10:39 AM

1,161 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर: एकतरफा प्यार में ट्रिपल मर्डर, सिरफिरे ने की लड़की और उसके मां-पिता की हत्या! पढ़े पूरी खबर

गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां खोराबार के रायगंज में सोमवार की रात पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. तीनों रात में पैदल मटकोड़वा के कार्यक्रम में गांव जा रहे थे. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मौका-ए वारदात पर भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस एकतरफा प्यार में जघन्य वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रही है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, शख्स ने एकतरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया है

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

यह है घटनाक्रम

खोराबार के रायगंज निवासी गामा निषाद विदेश में रहते थे. दो महीने पहले घर आए थे. उन्होंने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बंग्ला चौराहे पर अपना मकान बनवाया है. वहीं पर पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. गामा के छोटे भाई रामा की बेटी की शादी तय है. सोमवार की रात में मटकोड़वा का कार्यक्रम था. गामा अपने नए मकान से अपनी पत्नी संजू (38) बेटी के साथ पैदल जा रहे थे. रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से तीनों पर हमला कर उनका गला रेत दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने शव देखकर शोर मचाया जिसके बाद गांव के लोगों को जानकारी हुई और लोगों ने पुलिस को खबर दी. तीन लोगों की हत्या की सूचना के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैन्ट श्यामदेव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. शव को वहां से हटाने के साथ ही गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. गामा और पत्नी तथा बेटी की हत्या क्यों हुई और किसने की अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

गामा निषाद तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. दूसरे नम्बर के भाई रामा हैं तो सबसे छोटे सरविंद. अन्य दोनों भाई अपने पुश्तैनी मकान में ही रहते हैं. गामा के तीन बच्चे थे, सबसे बड़ा सुग्रीव है जो कि बाहर रहकर कमाता है. एक बेटी है, जिसकी हत्या हो चुकी है. छोटा बेटा अच्छेलाल है वह मां-बाप के साथ नहीं निकला था, इसलिए उसकी जान बच गई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त आलोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक की लड़की से उसने प्रेम प्रसंग का प्रयास किया था. लड़की द्वारा मना करने पर उसने घटना को अंजाम दिया है. मौके पर फारेंसिंक टीम भी पहुंची है और जांच कर रही है.

संबंधित खबरें
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम
जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking