Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 24, 2021 | 12:57 PM
694
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। बुधवार को उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा के प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में नियत समय गयारह बजे राष्ट्रीय राज मार्ग 28 द्विवेदी सदन में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड का शुभ उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।जिसका मुख्य अतिथि फाइनेंशियल लिमटेड के एसोसिएट वाइस प्रसिडेंट राकेश कुमार सिंह के कर कमलों से वैदिक मंत्रोच्चारण की बीच सम्पन्न हुआ। उन्होंने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के बिषय में प्रकाश डाला।
श्री सिंह ने बताया की यह कम्पनी एक सोशल पेलटफार्म है। जो महिलाओं के उत्थान,उन्नित ,जागरूक के साथ ही साथ सवलम्बी बनाने के लिये विभिन्न्न योजनाओ को तहद महिलाओं के विकाश के लिये कार्य करती है। वही महिलाओं को प्रगतिशील बनाने के लिये शुल्क मुक्त सिलाई/ट्रेलिंग ट्रेंडिंग सेंटर कम्पनी सपोर्ट के माध्यम से करवाती है। इस संस्थान का एक मात्र मकसद सरकार की मंशा पर खरा उतरते हुए नारी , महिलाओं की सेल्फ निर्भर होते हुये बिकाश करवाना होता है। सीमावर्ती क्षेत्र सलेमगढ़ में इसका ब्रांच इस उद्देश्य से प्रारम्भ किया जा रहा है। आप इस कम्पनी से जुड़ कर कम्पनी के नियमानुसार विश्वास पर खरा उतरते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते है।
कार्यक्रम के अंत मे शाखा प्रबंधक सलेमगढ़ परमेन्द्र गुप्ता ने इस अवशर पर पधारे पुरुष/महिलाओं के प्रति आभार जताते हुए ज्यादे से ज्यादे सख्या में कम्पनी से जुड़ने का अपील किया।
इस अवशर पर कम्पनी के कर्मचारी पवन पाण्डेय,सन्दीप कुमार,पंकज ठाकुर,दीपक शर्मा के अलावे गण मान्य जन अजय कुमार,सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, आदित्य कुमार द्विवेदी, नजरुल शेख, सुजीत गुप्ता, विशाल ठाकुर, सुनील कुमार ,सलेमगढ़ निवासी श्रीमती सरोज द्विवेदी, अश्वनी कुमारी, निकी पाण्डेय, हफुआ निवासी शबीना खातून, बहादुरपुर निवासी मोहनी,मनीषा चौरसिया, कम्पनी की सदस्यता ग्रहण किया।
— News Addaa (@news_addaa) November 24, 2021
Topics: सलेमगढ़