कप्तानगंज/कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील कप्तानगंज इकाई की बैठक रविवार को तहसील अध्यक्ष फरेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में श्री गंगा बक्श कनोडिया इंटर कॉलेज गांधी कप्तानगंज में आयोजित की गई।
बैठक में मथौली बाजार में 29 सितंबर दिन रविवार को होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह को लेकर अतिथियों व व्यवस्था पर चर्चा की गई तथा संगठन की मजबूती पर भी विशेष जोर दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष फणेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार जहां समाज का आइना होता है वहीं सरकार व जनता की मजबूत कड़ी है।पत्रकार अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने दायित्व का निर्वाहन के प्रति अडिग हैं। पत्रकार हित के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा। वहीं 29 सितंबर को होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह को लेकर कार्य योजना बनाई गई। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अगली बैठक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पंचायत मथौली में होनी है।
इस अवसर पर संजय मिश्र,बेचु बीए,अशोक मल्ल, विश्वनाथ शर्मा, सतेन्द्र पाण्डेय,गौतम गुप्ता, प्रमोद सिंह, अनिल जायसवाल, मुस्तफा अली सहित अन्य मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…