अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम भैंसही बाजार निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हैंड पम्प में उतरे करंट की चपेट में आने से इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूर्यभान गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी भैसही अपने घर के पीछे खेत में टूल्लू पंप्प से पानी चला रहे थे।तभी हैंडपंप में उतरे करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।बताया जाता है कि सूरजभान गुप्ता गुरुवार की शाम टुल्लू पंप से खेत में सिंचाई कर रहे थे।उस दौरान जैसे ही वह हैंड पम्प के पास गए हैंड पम्प में बिजली का करंट उतर गया। जिसके चपेट में आ गए तथा करंट लगने से वह चीखने चिल्लाने लगे और वही अचेत होकर जमीन पर गिर गए।चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन आए तो देखें इन्हें विद्युत का करंट लग गया है।और वहीं जमीन पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। इसके बाद परिजन उनके इलाज के लिए निजी साधन से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस घटना से परिजनों का रो रोकर बूरा हाल था।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…