Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 11, 2021 | 5:36 PM
1853
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना कुशीनगर में तीन दिवसीय विज्ञान एवं तकनीकी आधारित नवाचार जागरुकता शिविर का समापन प्रतिभागी बच्चों को मनोज शर्मा शारस्वत प्रबंधक व शैलेंद्र दत्त शुक्ला प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना और रामवृक्ष गिरि सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा सार्टिफिकेट वितरण कर समापन किया गया।
तुहिन श्रीवास्तव सचिव, जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान गोरखपुर ने तीन दिन 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक बच्चों को विज्ञान से रिलेट तकनिकी से परंपरागत कार्यों और समस्याओं के समाधान के तरीकों और उसके विश्लेषण का एहसास कराया। सर्टिफिकेट वितरण के द्वारा मनोज शारस्वत प्रबंधक हनुमान इंटर कॉलेज ने कहा की विज्ञान और तकनीकी का जिसने वरण किया वो समाज और देश में रोजगार और प्रशिद्धि के चरम पर गया।शैलेंद्र दत्त शुक्ला प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्या और अभाव ही आगे बढ़ने में सहयोगी होता है। तीन दिन का यह जागरूकता कार्यक्रम जरूर आप सभी बच्चो को कुछ करने के लिए मनोबल बढ़ाएगा। रामवृक्ष गिरि साजिक कार्यकर्ता ने कहा की अक्सर बच्चे अपने आस पास के समस्याओं और अभावों को देखर उसे इग्नोर करते हैं परंतु इस कार्यक्रम के बाद आप सब उसके समाधान निकालने के लिए तकनीकी रूप पर सोचने और विचारने के लिए सीरियस हो गए होंगे।बच्चों ने कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागिता का सर्टिफिकेट प्राप्त कर प्रसंत्ता जाहिर की। अश्मिता प्रतिभागी छात्रा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए सभी का धनबाद दिया और कही की इस तरह का कार्यक्र नियमित स्कूल में होता रहना चाहिए जिससे बच्चों एक प्लेटफार्म मिल सके।बच्चों को एक सकारात्मक कार्यशाला आयोजन और बेहतर कार्य करने के लिए स्कूल की ओर से शैलेंद्र दत्त शुक्ला और मनोज शारस्वत ने प्रशिक्षक तुहिन श्रीवास्तव को शाल देकर सम्मानित किए।
इस अवसर मनोज शर्मा शारस्वत, शैलेंद्र दत्त शुक्ला, रामवृक्ष गिरि, तुहिन श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, विवेक शर्मा, उमेश प्रसाद और रिंकू आदि उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना