News Addaa WhatsApp Group link Banner

हनुमान प्रतिमा में हुयी प्राणप्रतिष्ठा

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Nov 12, 2024 | 6:41 PM
176 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हनुमान प्रतिमा में हुयी प्राणप्रतिष्ठा
News Addaa WhatsApp Group Link

तुर्कपट्टी ।विकासखण्ड दुदही अन्तर्गत ग्रामसभा जंगल घोरठ के लखीबाग में स्थित ब्रह्मस्थान के बगल में नवनिर्मित मन्दिर में मंगलवार को विद्वत उमाशंकर पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमान प्रतिमा की स्थापना के साथ उसमें प्राणप्रतिष्ठा की गयी।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय द्वारा प्रतिमा का पट खोलने के बाद के मूर्ति को स्थापित किया गया।मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व ग्रामसभा के गणमान्य लोगों के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला,पुरूष व युवा जय श्रीराम-जय हनुमान का गगनभेदी जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा के रूप में ग्रामसभा जंगल शंकरपुर पंडित जी का बिचला टोला,कुसम्ही टोला व नवका बासिन्दा होते हुए मन्दिर प्रांगण में पहुँचे।गाँव के उम्रदराज व बच्चे हाथों में भगवा ध्वज लिये दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर सवार थे।पैदल जुलूस में शामिल ग्रामीणों द्वारा जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था।कार्यक्रम के दौरान महिलायें मंगल गीत गाती रहीं।जबकि क्षेत्र के लोकप्रिय लोकगायक राकेश दीक्षित द्वारा धार्मिक गीत प्रस्तुत किया गया।विदित हो कि जंगल घोरठ व जंगल शंकरपुर दोनों गाँवों के सनातनी लोगों में ब्रह्मस्थान की बड़ी महत्ता है।दोनों गाँवों के प्रत्येक घरों में कोई भी शुभ काम यहाँ कथा-पूजन के बाद ही होता है।

प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर पड़ोसी गाँव अमही,इन्दरपट्टी,मछरिया,सोरहवा व शाहपुर के उपस्थित श्रद्धालुओं को खीर-पूड़ी का महाप्रसाद खिलाया गया।हनुमत प्रतिमा के क्रय से लेकर प्राणप्रतिष्ठा तक समस्त कार्य ग्राम जंगल घोरठ निवासी मुन्ना गुप्ता के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर ग्राम जंगल शंकरपुर के प्रधान बसन्त पटेल,केदार कुशवाहा, शिवपूजन गुप्ता,दीपनारायण पटेल, श्यामसुन्दर प्रसाद,पूर्व प्रधान भरत कुशवाहा, इन्द्रदेव कुशवाहा, साहबलाल पटेल, रामसकल यादव व भरथरी बाबा के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण व साधू-सन्त उपस्थित रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking