Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 16, 2024 | 7:49 PM
243
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा- पडरौना एन एच पर जोकहिया के पास पानी टंकी के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो मासूम सहित पांच लोग घायल हो गए है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को सीएचसी तुर्कहां पर ईलाज के लिए भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है।
बुधवार को नेबुआ की ओर से पनियहवा की ओर जा रहे अंकुर 32 वर्ष और राहुल गोड़ 34 वर्ष निवासी नेबुआ नौरंगिया की बाइक और विपरीत दिशा से संदीप 35 वर्ष छोटे बच्चे विपिन 7 वर्ष और मिंटू तीन वर्ष निवासी पकड़ी नोनिया जनपद महराजगंज की बाइक से आमने-सामने जबरदस्त भीड़त हो गई। दुर्घटना में पांचों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
हनुमानगंज पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी तुर्कहां भेजवाया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा हनुमानगंज