खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा कस्बा निवासी एक युवक का वाराणसी में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उनके साथ बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की खबर लगते ही परिजनों सहित कस्वे में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
खड्डा नगर के गांधीनगर मुहल्ला निवासी हर्षित सिंह पुत्र स्व.अनिल सिंह (24 वर्ष) शुक्रवार की रात में सहयोगी कुलदीप मिश्र पुत्र अमरनाथ (23 वर्ष) निवासी भैंसहा के साथ बाइक से वाराणसी के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से लहरतारा की ओर जा रहे थे। लहरतारा आरओबी के ढलान पर इसकी बाइक को किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी और हादसे के बाद तेजी से निकल गया। सूचना पर मंडुवाडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो हर्षित सिंह की मौत हो गई थी और कुलदीप गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कुलदीप को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और शव मंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने पर परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गये हैं। नगर में शोक की लहर व्याप्त है। हर्षित दो भाईयों में छोटा है। मृत युवक पर राजनैतिक रुप से सपा युवजन सभा की भी जिम्मेदारी थी। श्री सिंह का पार्थिव शरीर देर रात तक गृहनगर खड्डा में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…